उत्पादों को गुणवत्ता का प्रमाण-पत्र देगा खादी ग्रामोद्योग आयोग

[email protected] । Oct 12 2016 4:02PM

केवीआईसी ने आज कहा कि इस अतिरिक्त परीक्षण की वजह से आपूर्ति में विलंब हो रहा था और खादी संस्थानों को परीक्षण की अतिरिक्त लागत को बोझ झेलना पड़ रहा था।

दक्षिणी रेलवे ने खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) को अपने उत्पादों को स्वयं गुणवत्ता प्रमाणपत्र देने की अनुमति दे दी है। इससे पहले तक दक्षिणी रेलवे इस बात पर जोर दे रहा था कि आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशक (डीजीएसएंडडी) की गुणवत्ता आश्वासन इकाई द्वारा माल का निरीक्षण किया जाए। डीजीएसएंडडी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत केंद्रीय खरीद संगठन है।

केवीआईसी ने आज कहा कि इस अतिरिक्त परीक्षण की वजह से आपूर्ति में विलंब हो रहा था और खादी संस्थानों को परीक्षण की अतिरिक्त लागत को बोझ झेलना पड़ रहा था। केवीआईसी ने आगे कहा कि अब आयोग को अपनी आपूर्ति के लिए प्रमाणन देने की अनुमति होगी। इन उत्पादों का परीक्षण मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं या नेशनल एक्रीडिशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेटरीज से कराना होगा।

केवीआईसी के चेयरमैन वीके सक्सेना के आग्रह के बाद दक्षिणी रेलवे ने इस प्रक्रिया से छूट देने का फैसला किया है। सक्सेना ने दक्षिणी रेलवे के महाप्रबंधक वी. जौहरी को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र किया था कि दर अनुबंध में डीजीएसएंडडी द्वारा निरीक्षण का कोई प्रावधान नहीं है और अन्य जोनल रेलवे द्वारा भी ऐसा नहीं किया जा रहा है। आयोग ने कहा कि केवीआईसी विभिन्न जोनल रेलवे को चद्दरों तथा बेडकवर की आपूर्ति करता है। इससे पहले प्रत्येक खेप का पूर्ण परीक्षण किया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़