LIC का प्रीमियम आय 38000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य

LIC aims new biz on individual basis at Rs 38k cr in FY18
[email protected] । Jul 27 2017 2:31PM

सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कोरपोरेशन ने इस वित्त वर्ष में 38000 करोड़ रुपये की नयी पालिसी प्रीमियम आय जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कोरपोरेशन ने इस वित्त वर्ष में 38000 करोड़ रुपये की नयी पालिसी प्रीमियम आय जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने नये कारोबार से 31000 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय लक्ष्य रखा था पर और इस मद में उसकी आय 37,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी थी जो एक साल पहले से 22 % अधिक है।

एलआईसी के चेयरमैन वीके शर्मा ने कहा, ‘‘हमें अपने उत्पादों के आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 में व्यक्तिगत स्तर नए कारोबार से 38000 करोड़ रुपये की आय की आशा है।’’ पेंशन और ग्रुप कारोबार समेत उसका कुल नया कारोबार प्रीमियम 2016-17 में 1.22 लाख करोड़ रुपया हो गया जो उसके पिछले वित्त वर्ष के करीब 97,000 करोड़ रुपये से 25.8 % अधिक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़