संकट में मारुति सुजुकी, चालू वित्त वर्ष का बिक्री में आई आठ प्रतिशत की गिरावट

maruti-suzuki-reduced-the-sales-estimate-in-the-current-fiscal-to-8-percent
[email protected] । Dec 19 2018 4:58PM

कंपनी का कहना है कि ईंधन की बढ़ती कीमतों, बीमा लागत में वृद्धि और ऊंची ब्याज दरों के चलते चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मांग घटी है। इसके अलावा नए मॉडल की पेशकश नहीं होने से भी बिक्री घटने का अनुमान है।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का अनुमान है कि अब चालू वित्तवर्ष में उसकी बिक्री वृद्धि दोहरे अंक में रहने की बजाय मात्र आठ प्रतिशत रहेगी। इसलिए कंपनी ने बुधवार को अपना बिक्री अनुमान घटा दिया। कंपनी के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

इसे भी पढ़ें- आर्थिक वृद्धि तेज करने के लिये नीति आयोग ने जारी किया रणनीतिक दस्तावेज

कंपनी का कहना है कि ईंधन की बढ़ती कीमतों, बीमा लागत में वृद्धि और ऊंची ब्याज दरों के चलते चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मांग घटी है। इसके अलावा नए मॉडल की पेशकश नहीं होने से भी बिक्री घटने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें- निवेश-बैंक आईपीओ में शेयर की कीमतें ठीक रखने पर ध्यान दें : सेबी

कंपनी ने कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि चुनावी साल से पहले बिक्री घटती है जबकि चुनावी साल में बिक्री बढ़ती है। इसलिए कंपनी को अगले वित्त वर्ष में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। भार्गव ने कहा कि भारत स्टेज-6 की दिशा में आगे बढ़ने के लिए कंपनी अपने अधिकतर बीएस-4 मॉडलों का दिसंबर 2019 तक उत्पादन बंद कर देगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़