Microsoft: नडेला ने कहा क्लाउड बड़ा बदलाव लाने वाली प्रौद्योगिकी जिसे बड़ी तेजी से अपनाया जा रहा

 Satya Nadella
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

नडेला भारत आए हुए हैं। अपने भारत दौरे में नडेला इस हफ्ते दिल्ली और बेंगलुरु जाएंगे तथा महत्वपूर्ण ग्राहकों, स्टार्टअप, डेवलपर, शिक्षाविदों और छात्रों से मुलाकात करेंगे।

मुंबई। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला ने क्लाउड को ‘बड़ा बदलाव लाने वाली’ बताते हुए कहा कि इस प्रौद्योगिकी को बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है। नडेला भारत आए हुए हैं। अपने भारत दौरे में नडेला इस हफ्ते दिल्ली और बेंगलुरु जाएंगे तथा महत्वपूर्ण ग्राहकों, स्टार्टअप, डेवलपर, शिक्षाविदों और छात्रों से मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें: BharatPe के सीईओ ने पद छोड़ा, नलिन नेगी अंतरिम सीईओ निुयक्त

मंगलवार को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने क्लाउड और कृत्रिम मेधा को आवश्यक बताते हुए कहा कि ये आर्थिक वृद्धि को गति देने में सहायक होंगी। नडेला ने कहा कि क्लाउड अभी आरंभिक से मध्यम दौर में है और यह बड़ा बदलाव लाने वाली है। उन्होंने कहा कि क्लाउड को बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़