मोदी सरकार की योजना की दरों से मरीजों की सुरक्षा दांव पर लग जाएगी: IMA

नयी दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने केंद्र द्वारा अपनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत घोषित पैकेजों को आज खारिज कर दिया। इस मिशन के तहत कोरोनरी बाईपास (हृदयसंबंधी), घुटना प्रतिरोपण, स्टेंट आदि केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की तुलना में 15-20 फीसद सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे। पिछले महीने राज्यों के साथ साझा किये गये 205 पन्नों के आदर्श निविदा दस्तावेज के अनुसार घुटने और कूल्हे प्रतिरोपण के लिए 9000 रुपये, स्टेंट के लिए 40000 रुपये , कोरोनरी आर्टरी बाइपास ग्राफ्टिं के लिए 1.10 लाख रुपये, सीजेरियन प्रसव के लिए 9000 रुपये, एकल स्टेंट के साथ कशेरुकी एंजियोप्लास्टी के लिए 50000 रुपये और गर्भाशयोच्छेदन के लिए 50000 रुपये तय किये गये हैं।
आज शाम यहां अपनी एक आपात बैठक में आईएमए ने कहा कि पैकेज की दरें अस्वीकार्य हैं लेकिन उसने 10 से अधिक बेड वो अस्पतालों को पैनल में डालने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया। उसने कहा कि ये पैकेज दरें अस्वीकार्य हैं क्योंकि उससे मरीज पर अस्पताल में खतरे मंडराने लगेंगे क्योंकि इतनी सस्ती दरों में सेवाओं से समझौता करना होगा और ऐसे में बस भ्रष्टाचार पनपेगा। उसने वैज्ञानिक ढंग से मूल्य निर्धारण की मांग की।
अन्य न्यूज़