मूडीज ने घटाई Yes Bank की रेटिंग, खाताधारकों का कितना होगा नुकसान?

moody-s-downgrades-yes-bank-rating
[email protected] । Mar 7 2020 12:19PM

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने शुक्रवार को यस बैंक लिमिटेड की रेटिंग को घटा दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, “जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए आरबीआई के आश्वासनों से इस बात का पूरा भरोसा मिलता है कि जमाकर्ताओं के नुकसान का जोखिम कम है।”

नयी दिल्ली। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने शुक्रवार को यस बैंक Yes Bank लिमिटेड की रेटिंग को घटा दिया है। रिजर्व बैंक ने यस बैंक Yes Bank को देनदारियों का भुगतान करने से 30 दिन के लिए रोक दिया है, जिसके बाद रेटिंग में यह कमी की गई। मूडीज ने यस बैंक लिमिटेड की दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग को बी2 से घटाकरसीएए3 कर दिया और कहा, “अनिश्चित दिशा के साथ रेटिंग समीक्षाधीन रहेगी।”

इसे भी पढ़ें: Yes Bank के ग्राहकों का पैसा सुरक्षित, RBI जल्द समाधान के लिए कर रहा काम: निर्मला सीतारमण

मूडीज ने बैंक की दीर्घकालिक विदेशी और स्थानीय मुद्रा बैंक जमा रेटिंग को भी घटा दिया है। मूडीज ने साथ ही यह भी कहा कि उसे इस बात की पूरी उम्मीद है कि जमाकर्ताओं का कम से कम नुकसान होगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा, “जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए आरबीआई के आश्वासनों से इस बात का पूरा भरोसा मिलता है कि जमाकर्ताओं के नुकसान का जोखिम कम है।”

इसे भी देखें- YES Bank ग्राहकों के पास अब क्या हैं विकल्प । बैंक की इस हालत का जिम्मेदार कौन

All the updates here:

अन्य न्यूज़