नयी क्यू5 को एक महीने में ही 500 से अधिक बुकिंग: आडी

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी आडी ने आज कहा कि उसकी नयी क्यू5 एसयूवी को एक महीने में ही 500 से अधिक बुकिंग मिली है। कंपनी ने पूरी तरह नयी आडी क्यू5 इसी 18 जनवरी को भारत में पेश की थी।
नयी दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी आडी ने आज कहा कि उसकी नयी क्यू5 एसयूवी को एक महीने में ही 500 से अधिक बुकिंग मिली है। कंपनी ने पूरी तरह नयी आडी क्यू5 इसी 18 जनवरी को भारत में पेश की थी। इसकी कीमत 53.25 लाख रुपये है।
आडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि आडी के लिए भारत में क्यू5 प्रमुख माडल बनकर उभरी है।
अन्य न्यूज़












