नयी क्यू5 को एक महीने में ही 500 से अधिक बुकिंग: आडी

More than 500 bookings in the new Q5 one month: Audi
[email protected] । Feb 21 2018 7:11PM

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी आडी ने आज कहा कि उसकी नयी क्यू5 एसयूवी को एक महीने में ही 500 से अधिक बुकिंग मिली है। कंपनी ने पूरी तरह नयी आडी क्यू5 इसी 18 जनवरी को भारत में पेश की थी।

नयी दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी आडी ने आज कहा कि उसकी नयी क्यू5 एसयूवी को एक महीने में ही 500 से अधिक बुकिंग मिली है। कंपनी ने पूरी तरह नयी आडी क्यू5 इसी 18 जनवरी को भारत में पेश की थी। इसकी कीमत 53.25 लाख रुपये है।

आडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि आडी के लिए भारत में क्यू5 प्रमुख माडल बनकर उभरी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़