पूरे परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी, लगाएंगे आस्था की डुबकी

Mukesh ambani
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 11 2025 5:25PM

द्योगपति गौतम अडानी ने भी कुछ दिन पहले अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में हिस्सा लिया था। जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी हेलिकॉप्टर के जरिए प्रयागराज पहुंचे है। दोनों पिता और पुत्र नीले रंग के कुर्ते और नेहरु जैकेट पहनकर प्रयागराज पहुंचे है। मुकेश अंबानी भी अरैल घाट से होकर ही संगम तक पहुंचे है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे। मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे के साथ प्रयागराज पहुचें है। मुकेश अंबानी 12 फरवरी को होने वाले पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज आए है।

बता दें कि उद्योगपति गौतम अडानी ने भी कुछ दिन पहले अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में हिस्सा लिया था। जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी हेलिकॉप्टर के जरिए प्रयागराज पहुंचे है। दोनों पिता और पुत्र नीले रंग के कुर्ते और नेहरु जैकेट पहनकर प्रयागराज पहुंचे है। मुकेश अंबानी भी अरैल घाट से होकर ही संगम तक पहुंचे है, जहां कुछ दिन पहले ही नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। उनके साथ आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी और उनके बच्चे दिखाई दिए है। बता दें कि अरैल घाट ही वो घाट है जहां सारा वीवीआईपी मूवमेंट हो रहा है। इस घाट पर जाने के लिए वीवीआईपी गेस्ट संगम तक पहुंच रहे है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़