म्यूचुअल फंड वितरक भी ले सकेंगे ग्राहकों के लिये स्वर्ण बॉंड
देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने म्यूचुअल फंड कोषों के वितरकों को अपने ग्राहकों के लिये स्वर्ण बॉंड खरीदने की अनुमति दे दी है। ये कोष बीएसई के म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म से यह खरीदारी कर सकते हैं।
मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने म्यूचुअल फंड कोषों के वितरकों को अपने ग्राहकों के लिये स्वर्ण बॉंड खरीदने की अनुमति दे दी है। ये कोष बीएसई के म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म से यह खरीदारी कर सकते हैं। स्वर्ण बॉंड योजना की पांचवें दौर की बिक्री कल से शुरू हो रही है और यह नौ सितंबर तक खुली रहेगी।बीएसई ने एक सकुर्लर में कहा, ‘‘म्युचुअल फंड वितरकों के लिये अपने ग्राहकों के वास्ते सावरेन गोल्ड बॉंड की खरीदारी के लिये इसकी बिक्री बीएसई स्टार म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म पर खुली होगी। यह बिक्री एक सितंबर 2016 से शुक्रवार 9 सितंबर 2016 तक खुली रहेगी।’’
बीएसई ने कहा है, ‘‘यह सुविधा केवल बीएसई स्टार म्यूचुअल फंड वेब पोर्टल पर मिलेगी और डीमैट तरीके से लेनदेन के लिये उपलब्ध होगी।’’ वित्त मंत्रालय ने कहा था कि स्वर्ण बॉंड के लिये आवेदन एक सितंबर से 9 सितंबर तक स्वीकार किये जायेंगे और बॉंड 23 सितंबर को जारी किये जायेंगे। सरकारी स्वर्ण बॉंड विभिन्न बैंकों, भारतीय स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन लिमिटेड, डाकघरों की प्राधिकृत शाखाओं और एनएसई तथा बीएसई जैसे अधिकृत शेयर बाजारों से उपलब्ध होंगे।सोने की मात्रा यानी ग्राम में अंकित ये बॉंड पत्र भौतिक रूप में सोने की उपलब्धता का भी विकल्प उपलब्ध कराते हैं। सरकार ने इस योजना की घोषणा पिछले साल 30 अक्तूबर को की थी।
अन्य न्यूज़