सरकार ने दी नई औद्योगिक नीति को मंजूरी, उद्योग को मिलेगा बढ़ावा: प्रभु

New policy to focus on promoting industry in rural areas, says Suresh Prabhu
[email protected] । Apr 25 2018 8:30AM

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार ने नई औद्योगिक नीति को मंजूरी दे दी है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयां लगाने को प्रोत्साहित देने पर जोर है।

चंडीगढ़। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार ने नई औद्योगिक नीति को मंजूरी दे दी है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयां लगाने को प्रोत्साहित देने पर जोर है। ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीति की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।

यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलायी गयी थी। बैठक में नई औद्योगिक नीति को अंतिम रूप देने से पहले उनलके सुझाव मांगे गये। प्रभु ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारें लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिये काम कर रही हैं। इसके लिये छोटे उद्योगों से उन्हें जोड़ा जा रहा है।

इस औद्योगिक नीति के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग लगाने, स्वयं सहायता समूह तथा सहकारी संस्थानों को छोटे उद्योगों तथा वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत देश भर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ताकि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिले और वे योजनाओं का लाभ ले सके। प्रभु ने कहा कि देश का विकास सभी गांवों की समृद्धि पर निर्भर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़