निसान ने डैटसन रेडी गो की 932 इकाइयां वापस बुलाईं

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 12, 2016 5:25PM
निसान ने भारत में अपने डैटसन ब्रांड से प्रवेश स्तर की कार रेडी गो की 932 कारों को वापस मंगाया है। कंपनी ने इन वाहनों के खराब ईंधन सिस्टम को ठीक करने के लिए यह कदम उठाया है।
जापान की वाहन कंपनी निसान ने भारत में अपने डैटसन ब्रांड से प्रवेश स्तर की कार रेडी गो की 932 कारों को वापस मंगाया है। कंपनी ने इन वाहनों के खराब ईंधन सिस्टम को ठीक करने के लिए यह कदम उठाया है। निसान मोटर इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘डैटसन स्वैच्छिक रूप से भारत में विनिर्मित रेडी गो वाहनों को निरीक्षण के लिए वापस मंगा रही है जिससे उनके फ्यूल होज की जांच की जा सके और क्लिप लगाई जा सके। इसके लिए ग्राहकों से कोई लागत नहीं ली जाएगी।’’
डैटसन इसी महीने से संबंधित ग्राहकों को इस बारे में सूचना देगी। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि 18 मई, 2016 तक विनिर्मित इकाइयों को बाजार से वापस लिया जा रहा है। कंपनी ने इस साल 7 जून को रेडी गो को बाजार में उतारा था। अभी तक कंपनी इसकी 14,000 इकाइयां बेच चुकी है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़