गिरीश चंद्र NSE के नए चेयरमैन नियुक्त, चावला के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था पद

प्रमुख शेयर बाजार एनएसई ने जनहित निदेशक गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को चेयरमैन नियुक्त किया है। यह पद अशोक चावला के जनवरी में एनएसई के चेयरमैन पद से इस्तीफे के बाद से खाली था। बयान के अनुसार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय में पूर्व सचिव चतुर्वेदी को एनएसई के संचालन मंडल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
नयी दिल्ली। प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने जनहित निदेशक गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को चेयरमैन नियुक्त किया है। एनएसई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के बाद यह नियुक्ति की गयी है। यह पद अशोक चावला के जनवरी में एनएसई के चेयरमैन पद से इस्तीफे के बाद से खाली था।
इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लगाई 260 अंक की उछाल, रिलायंस के शेयर में तेजी
बयान के अनुसार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय में पूर्व सचिव चतुर्वेदी को एनएसई के संचालन मंडल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति शुक्रवार से प्रभाव में आ गयी है।
अन्य न्यूज़












