ओरियन बिजनेस इनोवेशन ने एक इक्विटी पार्टनर्स से नए निवेश की घोषणा की

orion-business-innovation-announces-new-investment-from-one-equity-partners
[email protected] । Oct 23 2018 2:07PM

एडिसन, एन–जे–,22 अक्तूबर, 2018, पीआरन्यूजवायर- एशियानेट। यह भागीदारी बाजार अग्रणी उद्योग डिजिटल प्रबंधन प्लेटफाॅर्म के विस्तार को गति देगी । तेजी से बढ़ती वैश्विक डिजिटल प्रबंधन कंपनी ओरियन बिजनेस इनोवेशन (‘‘ओरियन’’) ने आज घोषणा की

एडिसन, एन–जे–,22 अक्तूबर, 2018, पीआरन्यूजवायर- एशियानेट। यह भागीदारी बाजार अग्रणी उद्योग डिजिटल प्रबंधन प्लेटफाॅर्म के विस्तार को गति देगी । तेजी से बढ़ती वैश्विक डिजिटल प्रबंधन कंपनी ओरियन बिजनेस इनोवेशन (‘‘ओरियन’’) ने आज घोषणा की कि इसने मझोले बाजार की अग्रणी प्राइवेट इक्विटी कंपनी वन इक्विटी पार्टनर्स (‘‘ओईपी’’) के साथ एक नई भागीदारी शुरू की है। यह समझौता कारोबार में प्रबंधन को अल्पसंख्यक स्थिति में रखते हुए ओईपी को ओरियन का बहुसंख्यक इक्विटी मालिक बनाती है। वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है। ओईपी के नए निवेश का इस्तेमाल तेजी से विकसित होते डिजिटल परामर्श, एप्लीकेशन ट्रांसफाॅर्मेशन, उत्पाद इंजीनियरिंग और अधोसंरचना क्लाउड मार्केट क्षेत्रों में ओरियन के विकास को गति देने के लिए किया जाएगा, जहां बड़े उद्योग कारोबार विशेष रूप से ओरियन के साथ कई वर्षों के डिजिटल समझौता मुहिम में जुड़ेंगे ताकि दीर्घकालिक रणनीतिक उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।

ओरियन के सीईओ राज पाटिल ने कहा, “वन इक्विटी पार्टनर्स का रणनीतिक प्रबंधन और परिचालन संवर्धन के जरिये कारोबार को मजबूती देने में गहरा अनुभव है जो एकीकृत उत्पादों एवं सेवाओं के ओरियन के समूह का विस्तार करने के लिए हमारी योजनाओं को प्रोत्साहित करेगा। हम ओईपी के साथ इस नई भागीदारी को शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। हमने अपने आक्रामक आॅर्गेनिक विकास मुहिमों को तेज करने के लिए निवेश के कई क्षेत्रों की साझा पहचान की है और अपने ग्राहकों के लिए अगली पीढ़ी के पसंदीदा डिजिटल प्रबंधन भागीदार बनने के लिए आकर्षक अधिग्रहण अवसर प्राप्त किए हैं। मौजूदा प्रबंधन टीम विकास के इस नए चरण का नेतृत्व जारी रखेगी और ओईपी की वैश्विक पहुंच के तहत नई क्षमताओं और नए भौगोलिक क्षेत्रों को शामिल करने की क्षमता को लेकर हम उत्साहित हैं।” पिछले कुछ वर्षों से ओरियन अमेरिका, भारत और यूरोप के ग्राहक सेवा केंद्रों में 1,700 से अधिक सहयोगियों के साथ एक मजबूत संगठन बनने के तौर पर विकसित हुई है जिन्हें इनके ग्राहकों की जरूरतों के चार क्षेत्रों में संगठित किया गया हैः कारोबार प्रबंधन और आॅटोमेशन, डाटा एवं एनालिटिक्स, क्लाउड समाधान तथा अधोसंरचना सेवाएं।

इसके अलावा ओरियन शैक्षणिक और प्रोफेशनल स्पोट्र्स प्रतिष्ठानों को उद्योग विशेष डिजिटल साॅफ्टवेयर प्लेटफाॅर्म मुहैया कराती है। ओरियन सिद्ध विशेषज्ञता और फाॅर्चून 1,000 ग्राहकों की जटिल समस्याओं को बेहतर ढंग से सुलझाने के साथ उच्च संपर्क, उच्च क्वालिटी और कुशल समाधान प्रदाता के तौर पर खास मुकाम बना चुकी है। गार्टनर और आईडीसी के मुताबिक, आईटी सेवा बाजार 2019 में कुल 1–03 खरब डाॅलर हो जाने की उम्मीद हैऔर काॅर्पोरेट आईटी खर्च की बढ़ती हिस्सेदारी के साथ वैश्विक स्तर पर साॅफ्टवेयर विकास तथा आईटी सेवाओं के तेजी से उभरते क्षेत्रों में डिजिटल प्रबंधन और आईटी सेवाओं में से एक है। वन इक्विटी पार्टनर्स के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक चिप स्कोर ने कहा, “ओरियन अपने विश्व स्तरीय ग्राहकों के लिए अत्यंत लोकप्रिय और भरोसेमंद विकास पार्टनर है जिसका उच्च स्तरीय ग्राहक सेवा माॅडल संपर्क, अभिनव पहुंच और बड़े पैमाने पर उच्च स्तरीय टेक्नोलाॅजी समाधान लागू करने की क्षमता है। कंपनी के पास डिजिटल लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रमुख कंपनियों को सक्षम बनाने वाली सबसे लोकप्रिय प्रबंधन परियोजनाएं देने का लंबा इतिहास रहा है।” वन इक्विटी पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक कार्लो पेडोवनो ने कहा, “हमें ओरियन और इसकी प्रबंधन टीम के साथ भागीदारी करने पर खुशी है।

यह समझौता हमारी कंपनी के प्रबंधन टीमों और टेक्नोलाॅजी सेवा कंपनियों के संस्थापकों के साथ भागीदारी करने के इतिहास को मजबूत करता हैताकि संयुक्त व्यापार विकास के लिए परिवर्तनकारी अधिग्रहणों को प्रदर्शित किया जा सके।” ओरियन के बारे में। न्यू जर्सी में मुख्यालय वाली ओरियन अपनी सिद्ध विशेषज्ञता और फाॅर्चून 1,000 ग्राहकों की जटिल समस्याओं को सुलझाने के स्तर के साथ उच्च संपर्क, उच्च गुणवत्ता और कुशल समाधान प्रदाता के तौर पर विशेष मुकाम बना चुकी है। ओरियन वित्तीय और प्रोफेशनल सेवाओं, संचार एवं मीडिया, प्रोफेशनल स्पोट्र्स और मनोरंजन, शिक्षा और स्वास्थ्य उद्योगों में बड़े औद्योगिक ग्राहकों को डिजिटल प्रबंधन एवं आॅटोमेशन सेवाएं प्रदान करती है। अधिक जानकारी के लिए देखें।

वन इक्विटी पार्टनर्स के बारे में । ओईपी उत्तरी अमेरिका और यूरोप में औद्योगिक, हेल्थकेयर और टेक्नोलाॅजी सेक्टरों पर केंद्रित एक मझोले बाजार की प्राइवेट इक्विटी कंपनी है। कंपनी परिवर्तनकारी मिश्रित कारोबारों की पहचान और प्रदर्शन करते हुए बाजार अग्रणी कंपनियों को मजबूत करती है। ओईपी विभिन्न निवेश प्रक्रिया, वृहद और वरिष्ठ टीम और अपने पार्टनरों के लिए दीर्घकालिक मूल्य देते हुए स्थापित ट्रैक रिकाॅर्ड के साथ एक भरोसेमंद पार्टनर है। वर्ष 2001 में स्थापित ओईपी 2015 में जेपी मोर्गन के साथ चलती है। कंपनी के कार्यालय न्यूयाॅर्क, शिकागो और फ्रैंकफर्ट में है। अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़