हमारा मिशन ‘एक देश, एक ग्रिड, एक कीमत’: गोयल

बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने जोर देकर कहा है कि सरकार का मिशन एक देश, एक ग्रिड, एक कीमत है और आज पूरे देश में बिजली 4.40 रुपये प्रति यूनिट पर उपलब्ध है। यहां एक मीडिया हाउस द्वारा मंगलवार को आयोजित उर्जा सम्मेलन में गोयल ने कहा, ‘‘सरकार का मिशन एक देश, एक ग्रिड और एक कीमत का लक्ष्य प्राप्त करना है। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि इस समय पूरे देश में बिजली 4.40 रुपये प्रति यूनिट पर उपलब्ध है।’’
उन्होंने कहा कि वह पूरे देश में एक समान बिजली दर का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। मंत्री ने कहा, ‘‘लोग मोबाइल एप्लिकेशन ‘विद्युत प्रवाह’ के जरिये बिजली की उपलब्धता का भी पता लगा सकते हैं। यह मोबाइल एप्लिकेशन यह भी जानकारी देता कि ग्रिड में बिजली किस दर पर उपलब्ध है।’’ उन्होंने कहा कि सभी लोगों तक बिजली पहुंचाना एक लक्ष्य नहीं है बल्कि एक मिशन है और सरकार के लिये प्रतिबद्धता है। ग्रामीण विद्युतीकरण की बात करते हुए गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय उन गांवों पर लगातार नजर रख रहा है जहां हर दिन बिजली मिल रही है। पिछले वर्ष बिजली क्षेत्र की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्युत से वंचित 18,452 गांवों में 7,108 गांवों में बिजली पहुंचायी गयी है जबकि लक्ष्य 2,800 था। ईईएसएल ने 9.0 करोड़ एलईडी वितरित किये और पवन ऊर्जा क्षमता में 3,200 मेगावाट का इजाफा हुआ। ये कुछ प्रमुख उपलब्धियां हैं जिसे हमने हासिल किया है।
अन्य न्यूज़