‘डिजिटल अपनाये’ कैंपेन के तहत PNB ने पीएम केयर्स फंड में दिया 40 लाख का योगदान

pnb

पंजाब नेशनल बैंक ने पीएम केयर्स फंड में 40लाख रुपये का योगदान दिया।बैंक ने एक बयान में कहा कि 15 अगस्त से शुरू हुए अभियान के तहत पीएनबी ने डिजिटल मंच से आठ लाख ग्राहकों को जोड़ा है।बयान के अनुसार बैंक ने डिजिटल मंच से जुड़ने वाले प्रत्येक ग्राहक के एवज में 5रुपये का योगदान देने की प्रतिबद्धता जतायी थी।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन राहत कोष (पीएम केयर्स) में बृहस्पतिवार को करीब 40 लाख रुपये का योगदान दिया। कंपनी ने यह राशि सरकार के ‘डिजिटल अपनाये’ अभियान के तहत नये ग्राहकों को जोड़ने के जरिये जुटायी। बैंक ने एक बयान में कहा कि 15 अगस्त से शुरू हुए अभियान के तहत पीएनबी ने डिजिटल मंच से आठ लाख ग्राहकों को जोड़ा है। बयान के अनुसार बैंक ने डिजिटल मंच से जुड़ने वाले प्रत्येक ग्राहक के एवज में 5 रुपये का योगदान पीएम केयर्स फंड में देने की प्रतिबद्धता जतायी थी।

इसे भी पढ़ें: अमेजन में कोरोना का कहर, 20,000 कर्मचारी वायरस से संक्रमित

इसके तहत बैंक ने कोष में 40,14,040 रुपये दिये। बैंक के शीर्ष प्रबंधन ने चेक वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांड को सौंपा।इस मौके पर अतिरिक्त सचिव पंकज जैन भी मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़