रमन लगुआर्ता ने पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूयी की जगह ली

ramon-laguarta-succeeds-pepsico-s-indian-origin-ceo-indra-nooyi-r
[email protected] । Oct 4 2018 2:32PM

रेमन लगुआर्ता ने बुधवार को दिग्गज पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने भारतीय मूल की इंद्रा नूयी की जगह ली। नूयी ने 24 साल बाद कंपनी छोड़ी थी।

न्यूयॉर्क। रेमन लगुआर्ता ने बुधवार को दिग्गज पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने भारतीय मूल की इंद्रा नूयी की जगह ली। नूयी ने 24 साल बाद कंपनी छोड़ी थी। पिछले 12 सालों से वह सीईओ के पद पर थी। हालांकि सुगम तरीके से बदलाव सुनिश्चित करने के लिए नूई 2019 की शुरूआत तक कंपनी की चेयरमैन बनी रहेंगी। पेप्सिको के निदेशक मंडल ने अगस्त में 54 वर्षीय लगुआर्ता को नूयी का उत्तराधिकारी घोषित किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़