इंटरनेट टेलीफोनी पर सिफारिशें फरवरी तक: ट्राई

दूरसंचार नियामक ट्राई इंटरनेट टेलीफोनी रूपरेखा के बारे में अपनी सिफारिशों को फरवरी के आखिर तक अंतिम रूप देना चाह रहा है। ट्राई के इस कदम से फोन काल सस्ती हो सकती हैं।

दूरसंचार नियामक ट्राई इंटरनेट टेलीफोनी रूपरेखा के बारे में अपनी सिफारिशों को फरवरी के आखिर तक अंतिम रूप देना चाह रहा है। ट्राई के इस कदम से जहां फोन काल सस्ती हो सकती हैं वहीं विभिन्न मोबाइल एप से कॉल करने का मार्ग भी प्रशस्त हो सकता है। ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने यहां इंटरनेट टेलीफोन पर खुली चर्चा के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, 'इंटरनेट टेलीफोनी का प्रावधान तो दूरसंचार लाइसेंस में ही है लेकिन देश में इसका विस्तार नहीं हुआ। आज हमने इसके विस्तार में बाधा बने मुद्दों पर चर्चा की।’ उन्होंने कहा, 'हमें इस बारे में सिफारिशों को फरवरी तक अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।’ उल्लेखनीय है कि दूरसंचार नियामक ने इस मुद्दे पर जून में परामर्श शुरू किया था। इस समय इंटरनेट सेवा प्रदाता कंप्यूटर से कंप्यूटर इंटरनेट टेलीफोनी उपलब्ध करा सकते हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़