शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे गिरा

rupee-droped-14-paise-against-dollar-in-early-trading

विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 71.22 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरूआती कारोबार में बृहस्पतिवार की तुलना में 17 पैसे गिरकर 71.33 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

मुंबई। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी निकासी के बीच आयातकों से अमेरिकी मुद्रा की मांग आने से रुपया शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे कमजोर होकर 71.33 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती से रुपये पर दबाव रहा। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 71.22 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरूआती कारोबार में बृहस्पतिवार की तुलना में 17 पैसे गिरकर 71.33 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

इसे भी पढ़े: भारत में विभिन्न स्तरों पर उपस्थिति की योजना : आइकिया

इसके अलावा अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों से लगातार पूंजी निकासी से भी रुपये पर असर पड़ा। रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 36 पैसे की गिरावट के साथ 71.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 250.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़