शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे हुआ कमजोर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 21, 2019 5:22PM
कारोबारी अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर कुछ नए संकेतकों का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.29 प्रतिशत के नुकसान से 62.22 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत के बीच बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 71.89 प्रति डॉलर पर कारोबार कर कर रहा था। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 71.83 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और टूटकर 71.89 प्रति डॉलर पर आ गया।
इसे भी पढ़ें: यूके की ग्लोबल ट्रेड फाइनेंस प्रोवाइडर PrimaDollar भारत में हुई लॉन्च
बुधवार को रुपया 71.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारी अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर कुछ नए संकेतकों का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.29 प्रतिशत के नुकसान से 62.22 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़