किशोर बियानी, अन्य पर रोक के सेबी के आदेश को SAT ने किया स्थगित

Kishore Biyani

किशोर बियानी और अन्य पर रोक के सेबी के आदेश को सैट ने स्थगित कर दिया है।सेबी ने 3 फरवरी को कंपनी के शेयरों के भेदिया कारोबार के आरोप मेंकिशोर बियानी और फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के कुछ अन्य प्रवर्तकों को प्रतिभूति बाजार से दूर रहने का ओदश दिया था।

नयी दिल्ली। प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण ने फ्यूचर रिटेल के अध्यक्ष किशोर बियानी और कंपनी के कुछ अन्य प्रवर्तकों पर शेयर बाजार में काम करने पर एक साल की पाबंदी लगाने के भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के फैसले को स्थगित कर दिया है। सैट इस मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को करेगा।

इसे भी पढ़ें: भारत और मॉरीशस के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौते को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

सेबी ने 3 फरवरी को कंपनी के शेयरों के भेदिया कारोबार के आरोप मेंकिशोर बियानी और फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के कुछ अन्य प्रवर्तकों को प्रतिभूति बाजार से दूर रहने का ओदश दिया था। इसके अलवा किशोर बियानी अनिल बियानी और कंपनी फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्सेस पर एक एक करोड़ रुपये काजुर्माना भी लगाया था। सेबी ने उन्हें भेदिया कारोबार में गलत तरीके से 17.78 करोड रुपए की कमाई को भी जमा करने को कहा था। अपीलीय न्याधिकरण ने 15 फरवरी को सुनवाई में सेबी केआदेश को स्थगित कर दिया और इस मामले को निस्तारण के लिए 12 अप्रैल 2021 को रखे जाने का आदेश दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़