सेबी ने छह करोड़ से अधिक का रिफंड करने को कहा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 07, 2016 4:20PM
बाजार नियामक सेबी ने आज दो कंपनियों- मॉर्निगस्टार वेंचर्स व गीतांजलि उद्योग तथा इनके निदेशकों को आदेश दिया कि वे निवेशकों का धन लौटाएं।
बाजार नियामक सेबी ने आज दो कंपनियों- मॉर्निगस्टार वेंचर्स व गीतांजलि उद्योग तथा इनके निदेशकों को आदेश दिया कि वे निवेशकों का धन लौटाएं। इन कंपनियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रतिभूतियां जारी कर यह धन जुटाया था।
सेबी ने इन कंपनियों व उनके निदेशकों से कहा है कि वे 17 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ तीन महीने में धन लौटाएं। इन इकाइयों को चार साल के लिए पूंजी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़