सेबी ने कसा धोखाधड़ी करने वाली 17 इकाइयों शिकंजा, 94 लाख का जुर्माना लगाया

sebi-imposes-penalty-of-rs-94-lakh-on-17-units
[email protected] । Mar 30 2019 4:08PM

सेबी ने अप्रैल 2015 से सितंबर 2015 अवधि की जांच में पाया कि इस दौरान बीएसई पर शेयर विकल्प श्रेणी में की गई सभी व्यापारिक गतिविधियों में से 81.38 प्रतिशत में एक समझौते के तहत ग्राहकों और प्रतिपक्षियों द्वारा खरीद और बिक्री को एक ही दिन किया गया।

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति और विनियामक बोर्ड (सेबी) ने धोखाधड़ी से व्यापार करने में संलिप्त 17 इकाइयों पर 94.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी ने अप्रैल 2015 से सितंबर 2015 अवधि की जांच में पाया कि इस दौरान बीएसई पर शेयर विकल्प श्रेणी में की गई सभी व्यापारिक गतिविधियों में से 81.38 प्रतिशत में एक समझौते के तहत ग्राहकों और प्रतिपक्षियों द्वारा खरीद और बिक्री को एक ही दिन किया गया।

इसे भी पढ़ें: सेबी ने सरकार को यूनियन बैंक के लिये खुली पेशकश से छूट दी

सेबी ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा कि इस तरह की व्यापार गतिविधियों में शामिल इकाइयों ने धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार गतिविधि रोधी नियमों(पीएफयूटीपी) का उल्लंघन किया है।

इसे भी पढ़ें: ब्रोकर बनने योग्य नहीं हैं मोतीलाल ओसवाल, इंडिया इंफोलाइन: सेबी

इसके चलते सेबी ने मेकर्स कास्टिंग पर नौ लाख रुपये, अशोक इंवेस्टर्स ट्रस्ट पर आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बाकी अन्य 15 इकाइयों पर पांच से छह लाख रुपये की श्रेणी में जुर्माना लगाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़