147 पदों के लिए SEBI ने निकाली वैकेंसी, जानिए कब होंगे एग्जाम और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

sebi

वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति के लिये जनवरी-फरवरी में सेबी की परीक्षा होगी।इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2020 निर्धारित की गयी है। कोविड-19 की स्थिति के कारण इन पदों के लिये आवेदन करने की समयसीमा कई बार बढ़ायी जा चुकी है।

नयी दिल्ली।  बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) अगले साल जनवरी और फरवरी में 147 वरिष्ठ अधिकारियों की भर्ती के लिये परीक्षा आयोजित करेगा। सेबी ने एक नोटिस में कहा कि चरण एक और चरण दो की ऑनलाइन परीक्षाएं क्रमशः 17 जनवरी और 27 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: त्यौहारी सीज़न में SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इसमें दे रही बड़ी छूट!

इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2020 निर्धारित की गयी है। कोविड-19 की स्थिति के कारण इन पदों के लिये आवेदन करने की समयसीमा कई बार बढ़ायी जा चुकी है। नियामक ने अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिये सात मार्च को इन पदों पर आवेदन मंगाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़