सुस्त मांग से सोने में 135 रुपये की गिरावट, चांदी भी गिरी

sensex-down-135-pts-on-weak-global-cues
[email protected] । May 15 2019 5:15PM

इस स्थिति में निवेशकों ने निवेश के सुरक्षित विकल्प के बतौर सर्राफा बाजार को नजरअंदाज कर दिया और शेयरों में खरीद बढ़ा दी। इससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट रही।

नयी दिल्ली। आभूषण कारोबारियों की नीरस मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 135 रुपये घटकर 33,260 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के चलते चांदी का भाव भी 100 रुपये के नुकसान के साथ 38,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता फिर बहाल होने की संभावनाओं से वैश्विक स्तर पर वित्तीय बाजार की धारणा में सुधार आया। 

इसे भी पढ़ें: एयरटेल ने पोस्टपेड प्लान में किया बदलाव, 499 रुपये से कम के प्लान हटाएगी

इस स्थिति में निवेशकों ने निवेश के सुरक्षित विकल्प के बतौर सर्राफा बाजार को नजरअंदाज कर दिया और शेयरों में खरीद बढ़ा दी। इससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट रही। हालांकि, वैश्विक रुख को नजरअंदाज करते हुए बुधवार को भारतीय शेयरों में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव मामूली अधिक यानी 1,299.40 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी 14.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 135-135 रुपये घटकर क्रमश: 33,260 रुपये और 33,090 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 204 अंक टूटा, निफ्टी 11,200 अंक से नीचे आया

मंगलवार को हालांकि सोने में 377 रुपये की तेजी आई थी। आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,500 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहा। इस बीच चांदी हाजिर की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 38,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जबकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 47 रुपये घटकर 37,510 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्का लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़