आईटी, धातु खंड के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में मजबूती

स्थानीय बाजार में आईटी, धातु व बिजली खंड के शेयरों में लिवाली समर्थन से तेजी का रुख आज भी कायम रहा और सेंसेक्स 17 अंक और चढ़कर 28,351.62 अंक पर बंद हुआ।
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय बाजार में आईटी, धातु व बिजली खंड के शेयरों में लिवाली समर्थन से तेजी का रुख आज भी कायम रहा और सेंसेक्स 17 अंक और चढ़कर 28,351.62 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 8800 के स्तर को लांघ गया। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 28,450.42 अंक पर ऊंचा खुला। कारोबार के दौरान 28,458.80 अंक और 28,197.38 अंक के दायरे में रहने के बाद यह अंतत: 17.37 अंक की बढ़त दिखाता हुआ 28,351.62 अंक पर बंद हुआ।
बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 44.33 अंक चढ़ा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11.50 अंक चढ़कर 8,805.05 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 8,826.90 और 8,754.20 अंक के दायरे में रहा।
अन्य न्यूज़












