तीन दिनों की गिरावट से उबरा सेंसेक्स, 180 अंक मजबूत

sensex-up-180-points-in-early-trade
[email protected] । Dec 26 2018 5:44PM

निकट भविष्य में तरलता तथा धारणा से बाजार प्रभावित होगा।’’ उन्होंने कहा कि एफएमसीजी तथा वित्तीय कंपनियों की अगुआई में निफ्टी 10,700 अंक के स्तर के पार गया है।

 बई। अमेरिकी बाजार में मजबूती के संकेत तथा बैंकिंग शेयरों की तेजी से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स करीब 700 अंकों के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: तीन दिनों की गिरावट से उबर कर 180 अंक लाभ में बंद हुआ। प्रमुख 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय नीचे 35,010.82 अंक तक आ गया था। गिरावट से उबर कर सेंसेक्स 179.79 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 35,649.94 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.35 अंक यानी 0.62 प्रतिशत मजबूत होकर पुन: 10,700 अंक के पार 10,729.85 अंक पर बंद हुआ। 

सोमवार को सेंसेक्स 271.92 अंक गिरकर 35,470.15 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी सोमवार को 90.50 अंक की गिरावट में रहा था। एस्सेल म्यूचुअल फंड के मुख्य सूचना अधिकारी विरल बेरावाला ने कहा, ‘‘डॉउ जोन्स के वायदा में सुधार के बाद उत्तरार्द्ध में बाजार में सुधार हुआ। मौजूदा स्तर पर निफ्टी50 इा साल मामूली सकारात्मक परिणाम देने की ओर अग्रसर है। बड़े बाजारों में निफ्टी अकेला सूचकांक है जो मौजूदा साल सकारात्मक रह सकता है।’’ शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के मुख्य परामर्शदाता हेमांग जानी ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर निवेशक अमेरिका की राजनीतिक गतिविधियों तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती पर नजर रखेंगे। निकट भविष्य में तरलता तथा धारणा से बाजार प्रभावित होगा।’’ उन्होंने कहा कि एफएमसीजी तथा वित्तीय कंपनियों की अगुआई में निफ्टी 10,700 अंक के स्तर के पार गया है।

यह भी पढ़ें: मजबूत वैश्विक रुख से सोना 100 रुपये चढ़ा, चांदी 125 रुपये मजबूत

भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयर चार प्रतिशत तक चढ़ गये। इनसे इतर सन फार्मा, येस बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और ओएनजीसी के शेयर दो प्रतिशत तक गिर गये। इस बीच दिन के कारोबार में रुपया मजबूती के साथ प्रति डालर 70.08 पर चल रहा था। वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.14 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़