शेयर बाजारों में सुधार, सेंसेक्स 257 अंक चढ़ा, NSE में भी उछाल

Sensex up 257 pts, Nifty ends above 10,800 but market breadth in favour of bears
उतार चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 257 अंक से ज्यादा चढ़कर 35,689.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 10,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया।

मुंबई। उतार चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 257 अंक से ज्यादा चढ़कर 35,689.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 10,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया। कारोबारियों का कहना है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के कई दिन बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में कुल मिला कर शुद्ध लि वाल रहने की रपट से बाजार में उत्साह था।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह गिर कर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,344.49 अंक तक लुढ़कने के बाद अंतत: 257.21 अंक की तेजी दिखाता हुआ 35,689.60 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 80.75 अंक की तेजी के साथ 10,821.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,710.45 और 10,837 अंक के दायरे में रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स व निफ्टी में लगातार पांचवें सप्ताह कुल मिला कर मजबूती दर्ज की गई और ये क्रमश: कुल मिला कर 67.46 अंक व 4.15 अंक लाभ में रहे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़