सितंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 19% बढ़कर 114 लाख हुई

september-in-the-number-of-domestic-airlines-increased
[email protected] । Oct 24 2018 6:54PM

देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सितंबर में बढ़कर 113.98 लाख पर पहुंच गयी है। यह पिछले साल के इसी अवधि की तुलना में करीब 19 प्रतिशत अधिक है।

मुंबई। देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सितंबर में बढ़कर 113.98 लाख पर पहुंच गयी है। यह पिछले साल के इसी अवधि की तुलना में करीब 19 प्रतिशत अधिक है। विमानन कंपनियों के हवाई टिकट पर भारी छूट देने की वजह से इसमें वृ्द्धि हुई। विमानन नियामक डीजीसीए के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में समय पर उड़ान के मामले (ओटीपी) में इंडिगो पहले पायदान से खिसक पर तीसरे पर आ गया है। पहले पायदान पर गोएयर रहा। देश के चार प्रमुख हवाई अड्डों से समय पर उड़ान भरने का औसत 90.4 प्रतिशत रहा।

आंकड़ों के मुताबिक, सभी विमानन कंपनियों ने घरेलू उड़ानों में सितंबर में 113.98 लाख यात्रियों को ढोया जबकि पिछले वर्ष इसी महीने यह आंकड़ा 95.83 लाख था। इंडिगो ने 49.20 लाख यात्रियों यानी 43.20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी बादशाहत को बरकार रखा है। इसके बाद जेट एयरवेज का स्थान है। जेट ने 16.13 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी और उसकी बाजार हिस्सेदारी 14.2 प्रतिशत रही। इसके बाद स्पाइसजेट (13.63 लाख) और एयर इंडिया (13.45 लाख) का नंबर आता है।

सीटों को भरने की स्थिति में स्पाइस जेट शीर्ष पर रही उसकी 94.5 सीटें भरी रहीं। इसके बाद गोएयर की 90.6 प्रतिशत भरी रही। डीजीसीए ने कहा कि त्योहारी सीजन शुरू होने से सितंबर में सीटों भरने में तेजी रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़