Pune में नई परियोजना में 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी शापूरजी पालोनजी जॉयविले

Shapoorji Pallonji Joyville
प्रतिरूप फोटो
Twitter @SPNProject

आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए 20 करोड़ डॉलर के मंच जॉयविले शापूरजी हाउसिंग को शापूरजी पालोनजी, एडीबी, आईएफसी और एक्टिस ने बनाया है। अपनी नौ एकड़ की नई परियेाजना में कंपनी करीब 1,350 आवासीय इकाइयां विकसित करेगी जिनमें डुपलेक्स और पेंटहाउस शामिल हैं।

नयी दिल्ली। शापूरजी पालोनजी समूह का आवासीय मंच जॉयविले पुणे में एक नई आवासीय परियोजना के विकास पर करीब 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए 20 करोड़ डॉलर के मंच जॉयविले शापूरजी हाउसिंग को शापूरजी पालोनजी, एडीबी, आईएफसी और एक्टिस ने बनाया है। अपनी नौ एकड़ की नई परियेाजना में कंपनी करीब 1,350 आवासीय इकाइयां विकसित करेगी जिनमें डुपलेक्स और पेंटहाउस शामिल हैं। इस परियोजना का अनुमानित बिक्री राजस्व 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

इसे भी पढ़ें: Volkswagen समूह की 2022 में भारत में बिक्री 85 फीसदी बढ़कर 1,01,270 इकाई हुई

जॉयविले शापूरजी हाउसिंग के प्रबंध निदेशक श्रीराम महादेवन ने कहा, ‘‘नई परियोजना के विकास के लिए हमने पुणे में नौ एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है।’’ उन्होंने बताया कि इस परियोजना की कुल विकास संभावना करीब 13 लाख वर्गफुट है। उन्होंने बताया कि कुल विकास लागत करीब 700-750 करोड़ रुपये होगी और पूरी परियोजना से बिक्री राजस्व 1,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़