Medicines की ऑनलाइन बिक्री से जुड़ी चिंताओं के चलते 31 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी: सरकार

sale of medicines
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की ओर से गत आठ और नौ फरवरी को 31 कंपनियों को नोटिस जारी किए गए। उन्होंने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता से जुड़े मामलों को ‘राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण’ के समक्ष लाया गया है ताकि आगे की जरूरी कार्रवाई की जा सके।

नयी दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कानूनी प्रावधानों का पालन नहीं करते हुए दवाओं की ऑनलाइन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक मंचों के माध्यम से बिक्री को लेकर चिंता जताते हुए दिए गए प्रतिवेदनों के आधार पर 31 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बाजार बंद, रुपए में मामूली गिरावट दर्ज

केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की ओर से गत आठ और नौ फरवरी को 31 कंपनियों को नोटिस जारी किए गए। उन्होंने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता से जुड़े मामलों को ‘राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण’ के समक्ष लाया गया है ताकि आगे की जरूरी कार्रवाई की जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़