SBI को मिली YES बैंक में स्‍टेक लेने की मंजूरी, इस कीमत में हुई डील

state-bank-of-india-gets-approval-to-invest-rs-7-250-crore-in-yes-bank
[email protected] । Mar 13 2020 11:27AM

भारतीय स्टेट बैंक को यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये लगाने की मंजूरी मिली है। इस सौदे के बाद यस बैंक में एसबीआई की हिस्सेदारी उसकी कुल भुगता पूंजी के 49 प्रतिशत से ऊपर नहीं जाएगी। रिजर्व बैंक ने यस बैंक की पुनर्संरचना को लेकर पिछले सप्ताह एक योजना के मसौदे की घोषणा की थी।

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को संकट-ग्रसित यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये लगाने की मंजूरी मिल गयी। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। एसबीआई ने बीएसई को बताया, ‘‘केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की 11 मार्च को हुई बैठक में 10 रुपये प्रति शेयर की दर से यस बैंक के 725 करोड़ शेयर खरीदने को मंजूरी दी गयी। अभी इस सौदे को नियामकीय मंजूरियां मिलनी शेष हैं।’’

इसे भी पढ़ें: यस बैंक की दिक्कतों को लेकर योजना बनाने के लिये था पर्याप्त समय: राजन

इस सौदे के बाद यस बैंक में एसबीआई की हिस्सेदारी उसकी कुल भुगता पूंजी के 49 प्रतिशत से ऊपर नहीं जाएगी। रिजर्व बैंक ने यस बैंक की पुनर्संरचना को लेकर पिछले सप्ताह एक योजना के मसौदे की घोषणा की थी। मसौदे में कहा गया था कि रणनीतिक निवेशक को यस बैंक की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदनी होगी। इसके साथ ही यह भी शर्त है कि रणनीतिक निवेशक सौदे के तीन साल बाद तक अपनी हिस्सेदारी 26 प्रतिशत से कम नहीं कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने यस बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में लेने के एक दिन बाद इस योजना की घोषणा की थी।

इसे भी देखें- ED ने YES Bank के संस्थापक राणा कपूर को PMLA के तहत किया गिरफ्तार

All the updates here:

अन्य न्यूज़