भारतीय स्टेट बैंक ने बासेल-3 बांड से जुटाएगी 1,251 करोड़ रुपये

state-bank-of-india-will-raise-rs-1251-crore-from-basel-3-bonds
[email protected] । Mar 23 2019 5:24PM

इन बांड का कुल मूल्य 1,251.30 करोड़ रुपये है। प्रत्येक बांड का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये होगा। इस पर 9.45 प्रतिशत वार्षिक का ब्याज दिया जाएगा। इसे पांच साल के बाद भुनाया जा सकेगा।

नयी दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बासेल-3 समर्थित बांड जारी कर 1,251.30 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है। बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। सूचना के मुताबिक पूंजी जुटाने पर फैसले लेने वाली निदेशकों की समिति ने 22 मार्च, 2019 को अपनी बैठक में 12,513 गैर-परिवर्तनीय, कर योग्य, असंरक्षित बासेल-3 समर्थित बांड जारी करने की अनुमति दे दी है।

इसे भी पढ़ें: एसबीआई ने व्यापार अवसरों के लिये बैंक आफ चाइना के साथ समझौता किया

इन बांड का कुल मूल्य 1,251.30 करोड़ रुपये है। प्रत्येक बांड का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये होगा। इस पर 9.45 प्रतिशत वार्षिक का ब्याज दिया जाएगा। इसे पांच साल के बाद भुनाया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष के 9 महीने में 7,951 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी: SBI

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़