विक्रेताओं की लिवाली से सोने में तेजी, चांदी कमजोर
दिल्ली सर्राफा बाजार में दो दिनों की गिरावट के बाद सोने की कीमत 25 रुपये के सुधार के साथ 31,075 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। हालांकि चांदी 350 रुपये घटकर 46,500 रुपये किलो रह गयी।
विदेशों में सोने में कमजोरी के रुख के बावजूद फुटकर आपूर्ति के लिए घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दो दिनों की गिरावट के बाद सोने की कीमत 25 रुपये के सुधार के साथ 31,075 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। हालांकि चांदी 350 रुपये घटकर 46,500 रुपये किलो रह गयी। व्यापारियों ने कहा कि त्यौहारी सत्र की खुदरा मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की कुछ लिवाली से सोने की कीमतों में सुधार दिखाई दिया। विदेशों में कमजोरी के रुख ने इसकी तेजी पर कुछ अंकुश लगाया।
न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सोना 0.19 प्रतिशत घटकर 1,335.70 डालर प्रति औंस के भाव पर आ गया था जबकि जबकि चांदी का भाव 1.31 प्रतिशत घटकर 19.64 डालर प्रति औंस रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 25 .25 रपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,075 और 30,925 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। विगत दो सत्रों के कारोबार में सोने का भाव 230 रुपये घट गया था। छिटपुट सौदों के बीच गिन्नी का भाव 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। दूसरी ओर चांदी हाजिर 350 रुपये घटकर 46,500 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 430 रुपये घटकर 46,125 रुपये किलो रह गई। चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 75,000 रुपये (लिवाली) और 76,000 रुपये (बिकवाली) पर स्थिर रहा।
अन्य न्यूज़