Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरे दिन के बाद बढ़त के साथ बाजार हुआ बंद

Stock Market Update
प्रतिरूप फोटो
ANI
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है। सेंसेक्स करीब 450 अंक मजबूत हुआ है। Sensex में 445.73 अंकों यानी 0.77 फीसदी बढ़कर 58,074.68 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 119.10 अंक यानी 0.08 फिसदी की बढ़त के साथ 17,107.50 के लेवल पर क्लोज हुआ।

बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है। अमेरिकी बाजारों में तेजी रहने के कारण प्रमुख एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है। सेंसेक्स करीब 450 अंक मजबूत हुआ है। Sensex में 445.73 अंकों यानी 0.77 फीसदी बढ़कर 58,074.68 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 119.10 अंक यानी 0.08 फिसदी की बढ़त के साथ 17,107.50 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिल है। वहीं आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुआ था।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर HDFCLIFE के शेयर 3.82 फीसदी के उछाल के साथ, RELIANCE में 3.21 फीसदी, BAJFINANCE में 2.45 फीसदी, BAJAJ-AUTO में 2.76 फीसदी की SBILIFE में 2.27 में बढ़त देखने को मिल रही है। 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर POWERGRID में 1.93 फीसदी, HINDUNILVR में 1.88 फीसदी, BRITANNIA में 1.50 फीसदी, TECHM में 1.17 फीसदी और DIVISLAB में 1.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 

इसे भी पढ़ें: NMDC ने लौह अयस्क लंप के दाम में प्रति टन 100 रुपये, फाइन्स की कीमतों में 200 रुपये की वृद्धि की

भारतीय रुपये में उछाल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.02 पैसे बढ़कर 82.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अन्य न्यूज़