Stock Market Update: लगातार गिर रहा बाजार रिकवरी मोड पर, सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद

Stock Market Update
प्रतिरूप फोटो
ANI

सेंसेक्स में करीब 80 अंकों की तेजी रही। Sensex में 78.94 अंकों यानी 0.14 फीसदी की फिसलकर 57,634.84 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 13.45 अंक यानी 0.08 फिसदी फिसलकर 16,985.60 के लेवल पर क्लोज हुआ।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इस तरह पांच दिनों से लगातार गिर रहे बाजार का सिलसिला रुका और शेयर मार्केट रिकवरी की तरफ दिखी। आज के कारोबार में ज्यादातर समय सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही, लेकिन अंत में दोनों इंडेक्स पूरी तरह से रिकवर होकर हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी रही। Sensex में 78.94 अंकों यानी 0.14 फीसदी की फिसलकर 57,634.84 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 13.45 अंक यानी 0.08 फिसदी फिसलकर 16,985.60 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में आज के कारोबार मेंआज के कारोबार में आईटी और मेटल को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर BPCL के शेयर 6.02 फीसदी के उछाल के साथ, HINDUNILVR में 2.45 फीसदी, ASAINPAINTS में 2.45 फीसदी, NESTLEIND में 2.29 फीसदी की TITAN में 2.12 में बढ़त देखने को मिल रही है। 

 

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर HINDALCO में 5.08 फीसदी, TATASTEEL में 3.08 फीसदी, INDUSINDBK में 2.27 फीसदी, JSWSTEEL में 2.01 फीसदी और HDFCLIFE में 1.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 

इसे भी पढ़ें: 10 साल पुराना हो गया है Aadhar card? UIDAI फ्री में अपडेट करने का दे रही है मौका

भारतीय रुपये में उछाल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.13 पैसे बढ़कर 82.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़