Stock Market Update: लगातार छठें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट के साथ बंद

Stock Market Update
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
Sensex सेंसेक्‍स में 141.87 अंकों यानी 0.24 फीसदी की फिसलकर 59,463.93 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.26 फिसदी गिरकर 17,465.80 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनो गिरावट के साथ बंद हुए

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट दिखे हैं। आज के कारोबार में अमेरिकी फेडरल रिजर्व मुद्रास्फीति को रोकने के लिए ब्याज दरों के बढ़ने की आशंका के कारण घरेलू बाजार में दबाव देखने को मिला। Sensex सेंसेक्‍स में 141.87 अंकों यानी 0.24 फीसदी की फिसलकर 59,463.93 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.26 फिसदी गिरकर 17,465.80 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनो गिरावट के साथ बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स में आज के कारोबार में मेटल पर भी दबाव देखने को मिला और उसमें तीन फीसदी की गिरावट आयी है। साथ ही ऑटो इंडेक्‍स में भी कमजोरी देखने को मिली।

NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर ONGC के शेयर 2.62 फीसदी के उछाल के साथ, ADANIPORTS में 1.44 फीसदी, ASAINPAINTS में 1.31 फीसदी, DIVISLAB में 1.28 फीसदी की APOLLOHOSP में 0.99 में बढ़त देखने को मिल रही है। 

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर ADANIENT में 5.11 फीसदी, HINDALCO में 4.72 फीसदी, M&M में 2.55 फीसदी, JSWSTEEL में 2.41 फीसदी और TATASTEEL में 1.96 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: बाजार में रौनक लौटी, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

भारतीय रुपये में बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 82.75 के पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.00 पैसे बढ़कर 82.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अन्य न्यूज़