Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी दिखी है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही है। सेंसेक्स में करीब 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट रही। आज बाजार में मिक्स्ड कारोबार देखने को मिला है। रियल्टी, फाइनेंशियल और फार्मा शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। Sensex सेंसेक्स में 139.18 अंकों यानी 0.23 फीसदी की फिसलकर 59,605.80 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 43.05 अंक यानी 0.25 फिसदी गिरकर 17,511.25 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी तकरीबन फ्लैट बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स में आज के कारोबार में फाइनेंशियल, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में लिवाली देखने को मिली।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर HINDALCO के शेयर 1.79 फीसदी के उछाल के साथ, COALINDIA में 1.63 फीसदी, AXISBANK में 1.58 फीसदी, JSWSTEEL में 1.33 फीसदी की TATAMOTORS में 1.29 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर ASIANPAINT में 3.18 फीसदी, LT में 1.86 फीसदी, TITAN में 1.63 फीसदी, DIVISLAB में 1.56 फीसदी और INDUSINDBK में 1.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
इसे भी पढ़ें: कमजोर हाजर मांग के कारण Aluminum वायदा कीमतों में गिरावट
भारतीय रुपये में बढ़त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 82.84 के पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.12 पैसे बढ़कर 82.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अन्य न्यूज़