Stock Market Updates: मजबूती के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सेंसेक्‍स 200 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है। Sensex पर 46.95 अंक की तेजी के साथ 60,332.99 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। Nifty पर 28.80 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 17,750.30 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में अच्‍छी तेजी है। सेंसेक्‍स 200 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है। Sensex पर 46.95 अंक की तेजी के साथ 60,332.99 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। Nifty पर 28.80 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 17,750.30 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर ADANIENT, ADANIPORTS, ULTRACEMCO, SBILIFE, TCS का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है।

वहीं BHARTIARTL, HEROMOTOCO, EICHERMOT, BAJAJ-AUTO, NTPC जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। आज आईटी और मेटल शेयरों में अच्‍छी खरीदारी है। जबकि ऑटो और फार्मा में बिकवाली। बैंक शेयरों में भी पॉजिटिव हलचल दिख रही है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

NDTV

एनडीटीवी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 49.7 फीसदी घटकर 15.05 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 29.96 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। परिचालन आय भी दिसंबर तिमाही में 9.44 फीसदी घटकर 105.37 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले तीसरी तिमाही में यह 116.36 करोड़ रुपये रही थी। एनडीटीवी का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 4.93फीसदी बढ़कर 88.27 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 84.12 करोड़ रुपये था।

Hero MotoCorp

हीरो मोटोकॉर्प का तीसरी तिमाही में मुनाफा 2.41 फीसदी बढ़कर 721.24 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 704.24 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान परिचालन आय भी 8,013.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,118.33 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी का कुल खर्च भी इस दौरान 7,217.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,372.76 करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने मोटरसाइकिल और स्कूटर की 12.40 लाख यूनिट सेल की. कंपनी के निदेशक मंडल ने 65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इंटरिम डिविडेंड की भी मंजूरी दी है।

Adani Green Energy

Adani Green Energy का मुनाफा सालाना आधार पर 110% बढ़कर 103 करोड़ रहा है। अदर इनकम और मजबूत टॉपलाइन का सपोर्ट मिला है। रेवेन्‍यू 41% YoY बढ़कर 1973 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 18.2% YoY घटकर 853 करोड़ रहा. मार्जिन घटकर 43.23% रहा है।

Infosys

इंफोसिस एनर्जी ट्रांजिशन सॉल्‍यूशन के लिए जीई डिजिटल के साथ सहयोग करेगा। आईटी सेवा कंपनी ने यूटिलिटीज सेक्‍टर के लिए ग्रिड परिवर्तन में तेजी लाने के लिए जीई डिजिटल के साथ सहयोग की घोषणा की है। दोनों अपने नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए ग्रिड से संबंधित उत्पादों और सेवाओं के लिए वैल्‍यू ऐडेड सॉल्‍यूशन देने के लिए एक कंबाइंड गो-टू-मार्केट अप्रोच का पालन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Ambuja Cements का लाभ दिसंबर तिमाही में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 487.8 करोड़ रुपये पर

Ambuja Cements

कंपनी ने 31 दिसंबर, 2022 (Q3FY23) को समाप्त तिमाही में Q3FY22 में अपने स्टैंडअलोन प्रॉफिट में 46 प्रतिशत की दर्ज की, जोकि 368.99 करोड़ रुपये है। ये पिछले साल 252.81 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के दौरान वॉल्यूम सात प्रतिशत बढ़ा। कंपनी के परिचालन से राजस्व पिछले साल के 3,739.9 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत बढ़कर 4,128.5 करोड़ रुपये हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़