Stock Market Updates: नए फाइनेंशियल के पहले दिन बाजार की शुरूआत फ्लैट, आज के Top 5 Shares

Stock Market Update
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तकरीबन फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 73.58 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 59,065.10 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 30.20 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 17,389.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच नए फाइनेंशियल के पहले कारोबार दिन घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट दिखा। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तकरीबन फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 73.58 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 59,065.10 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 30.20 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 17,389.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।। ONGC, HEROMOTOCO, MARUTI, BAJAJ-AUTO, COALINDIA के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं  BPCL, ADANIENT, TECHM, HINDUNILVR, INFY निफ्टी पर ज्‍यादातर सेक्‍टर के इंडेक्‍स हरे निशान में हैं। कारोबार में आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में बाजार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी इंडेक्‍स लाल निशान में हैं। वहीं ऑटो, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में हैं। जबकि अन्‍य इंडेक्‍स भी हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 अप्रैल 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Tata Motors

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की मार्च में घरेलू बाजार में थोक बिक्री 3 फीसदी बढ़कर 89,351 यूनिट हो गई. कंपनी ने बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि मार्च, 2022 में उसने 86,718 यूनिट की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स के मुताबिक, पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में 44,044 यात्री वाहनों की बिक्री की जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 42,293 यूनिट का था। मार्च में उसकी कमर्शियल वाहन बिक्री एक साल पहले के 47,050 वाहनों से मामूली रूप से गिरकर 46,823 वाहन पर आ गई। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 9,31,957 यूनिट रही जो वित्त वर्ष 2021-22 के 6,92,554 यूनिट की तुलना में 35 फीसदी अधिक है।

Adani Ports

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी के अनुरूप कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (केपीपीएल) के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी को इसके पहले केपीपीएल की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के अंतर्गत एक सफल समाधान आवेदक घोषित किया गया था। कराईकल पोर्ट पुडुचेरी में गहरे समुद्र में स्थित सभी मौसम के अनुकूल बंदरगाह है जिसकी माल ढुलाई क्षमता 2.15 करोड़ टन की है।

Maruti Suzuki

देश की लीडिंग वाहन बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने वाहनों की कीमतों में करीब 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गई हैं। कंपनी ने बताया कि सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन लगभग 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत का कैलकुलेश्‍सन दिल्ली में मॉडलों की शोरूम कीमतों के आधार पर की जाती है। मारुति सुजुकी इंडिया ने पहले ही कहा था कि वह ‘समग्र मुद्रास्फीति और विनियामक जरूरतों’ के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए अप्रैल में अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।

Zomato

Zomato: फूड डिलीवरी दिग्गज ने Zomato NZ Media Private Limited (ZNZMPL), न्यूजीलैंड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, और Zomato Australia Pty Limited (ZAPL), ऑस्ट्रेलिया की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी के लिए लिक्विडेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों ही जोमैटो की मैटेरियल सब्सिडियरी कंपनियां नहीं हैं और दोनों के डिजॉल्‍यूशन से कंपनी के टर्नओवर/रेवेन्‍यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Twitter ने न्यूयॉर्क टाइम्स के अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ हटाया

ZEEL

बाजार नियामक सेबी ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) के शेयर में भेदिया कारोबार से संबंधित एक मामले में तीन लोगों को शेयर बाजार से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने प्रतिबंधित किए गए बिजल शाह, गोपाल रितोलिया और जतिन चावला पर 90 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और 45 दिनों के अंदर जुर्माना भरने के लिए कहा गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़