Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सेंसेक्स करीब 120.09 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 62,060.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी करीब 42.70 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 18357.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 120.09 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 62,060.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी करीब 42.70 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 18357.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ADANIENT, INDUSINDBK, ADANIPORTS, NTPC, UPL के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं DRREDDY, LT, HINDALCO, BHARTIARTL, ITC के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार मेंनिफ्टी पर ऑटो, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में दिख रहे हैं। जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 मई 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

NHPC

टीएचडीसीआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव कुमार विश्नोई 1 मार्च, 2023 से अगले छह महीने के लिए और एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. 6 अप्रैल को एनएचपीसी ने एक्सचेंजों को सूचित किया था कि विश्नोई को एक मार्च, 2023 से दो महीने के लिए या नियमित नियुक्ति या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, सीएमडी के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. अतिरिक्त प्रभार अब चार महीने बढ़ा दिया गया है।

JSW Steel

जेएसडब्ल्यू स्टील का अप्रैल में एकल आधार पर कच्चे इस्पात का उत्पादन 7 फीसदी बढ़कर 17.77 लाख टन पर पहुंच गया. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 16.67 लाख टन का कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था. कंपनी ने कहा कि अप्रैल 2023 में, उसके फ्लैट-रोल्ड उत्पादों का उत्पादन एक साल पहले के 12 लाख टन से 16 फीसदी बढ़कर 13.92 लाख टन हो गया।

HDFC

कंपनी को एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के नियंत्रण में बदलाव के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से अंतिम मंजूरी मिल गई है, जो एचडीएफसी एएमसी एआईएफ II के निवेश प्रबंधक के समामेलन के लिए समामेलन की प्रस्तावित समग्र योजना के कारण है।

Jindal Stainless

जिंदल स्टेनलेस के बोर्ड की बैठक बुधवार यानी 17 मई को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए होगी। इस दौरान प्राइवेट प्लेसमेंट या किसी अन्य माध्यम से ऋण प्रतिभूतियां जारी करके धन जुटाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: विदेशों में बाजार टूटने से स्थानीय oil-oilseeds कीमतें नरम

Adani Group

अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वह 13 मई को इक्विटी जारी के जरिये धन जुटाने पर विचार करने के लिए एक बोर्ड बैठक आयोजित करेगी। समूह की अन्य दो फर्म अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी ट्रांसमिशन भी उसी दिन भी धन जुटाने पर विचार करेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़