चालू वित्त वर्ष में बनेंगे दस हजार नये गैस वितरकः प्रधान

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष में दस हजार नये गैस वितरक बनाये जाएंगे। प्रधान ने बताया कि देश के 61 फीसदी घरों में एलपीजी कनेक्शन है।

बलिया। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष में दस हजार नये गैस वितरक बनाये जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक मई को यहां होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आये प्रधान ने यहां संवाददाताओं को बताया कि देश के 61 फीसदी घरों में एलपीजी कनेक्शन है जबकि उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 53 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि देश में एलपीजी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार रिफाइनरियों में उत्पादन बढ़ाने के साथ साथ कई अन्य क्षेत्र में काम कर रही है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़