अमेरिका ने कहा- भारत के लिए जीएसटी एक अहम पहल

भारत में कर व्यवस्था में सुधार की जरूरत को रेखांकित करते हुए अमेरिका ने कहा है कि प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बेहद महत्वपूर्ण पहल है।

वाशिंगटन। भारत में कर व्यवस्था में सुधार की जरूरत को रेखांकित करते हुए अमेरिका ने कहा है कि प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बेहद महत्वपूर्ण पहल है। वित्त उप मंत्री नैथन शीट्स ने गुरुवार को वाशिंगटन में एक समारोह में कहा, ‘‘भारत की जरूरत के हिसाब से देश में कर-जीडीपी अनुपात 10 प्रतिशत के स्तर पर बहुत ही कम है। इसलिए कर नीतियों में सुधार एवं अनुपालन की समस्याओं के समाधान के लिए अर्थपूर्ण अवसर हैं।’’

उन्होंने कार्नेगी एंडाओमेंट फॉर इंटरनैशनल पीस से पहले अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘लंबित वस्तु एवं सेवा कर भी बेहद महत्वपूर्ण है।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़