टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की परियोजना वाहन क्षेत्र में क्रांति लाएगी: मुख्यमंत्री, Eknath Shinde

Eknath Shinde
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Jul 31 2024 7:49PM

टीकेएम ने महाराष्ट्र सरकार के साथ इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि यह परियोजना वाहन क्षेत्र में क्रांति लाएगी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बयान में कहा कि कंपनी ने छत्रपति संभाजी नगर में एक ग्रीनफील्ड विनिर्माण सुविधा की स्थापना की समीक्षा के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

मुंबई । टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के साथ इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह परियोजना वाहन क्षेत्र में क्रांति लाएगी। मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बयान में कहा कि कंपनी ने छत्रपति संभाजी नगर में एक ग्रीनफील्ड विनिर्माण सुविधा की स्थापना की समीक्षा के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 

शिंदे ने कहा, ‘‘इस परियोजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से हर साल चार लाख इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों का निर्माण होने की उम्मीद है, जिससे 8,000 प्रत्यक्ष नौकरियां और 8,000 अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। यह परियोजना वाहन क्षेत्र में क्रांति लाएगी।’’ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र को बदलना, मराठवाड़ा का विकास करना! भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स महाराष्ट्र में एक नई विनिर्माण सुविधा शुरू करने के लिए तैयार है!’’ 

उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर के औरंगाबाद औद्योगिक शहर में विनिर्माण सुविधा के लिए 850 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि यह फडणवीस ही थे जिन्होंने केंद्र और टोयोटा किर्लोस्कर को राजी किया और परियोजना का प्रस्ताव महाराष्ट्र के पास आया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो दिन में एक लाख करोड़ रुपये के बड़े निवेश को मंजूरी दी है, जिससे 25,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सामंत ने कहा कि अगले 15-20 दिनों में महाराष्ट्र में एक और बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना आएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़