रिलायंस जियो 4जी नेटवर्क में डाउनलोड, अपलोड रफ्तार में शीर्ष पर : ट्राई

jio
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ट्राई ने अक्टूबर में बीएसएनएल को 4जी की स्पीड की सूची से हटा दिया है, क्योंकि कंपनी ने अभी चौथी पीढ़ी की सेवाएं शुरू नहीं की हैं।

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जियो 4जी नेटवर्क पर औसत डाउनलोड और अपलोड गति या स्पीड के मामले में शीर्ष पर है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी दी। ट्राई ने अक्टूबर में बीएसएनएल को 4जी की स्पीड की सूची से हटा दिया है, क्योंकि कंपनी ने अभी चौथी पीढ़ी की सेवाएं शुरू नहीं की हैं। जियो ने पिछले महीने 20.3 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की औसत गति से डाउनलोड रफ्तार में शीर्ष पर रही।

सूची में जियो के बाद एयरटेल का नंबर आता है। इसने अक्टूबर के दौरान 15 एमबीपीएस की डाउनलोड गति दर्ज की। इसके बाद वोडाफोन आइडिया (वीआई) 14.5 एमबीपीएस गति के साथ तीसरे स्थान पर आती है। अक्टूबर में जियो की 4जी अपलोड गति सितंबर के 6.4 एमबीपीएस से घटकर 6.2 एमबीपीएस रह गई। हालांकि, इसने श्रेणी में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़