विजया बैंक ने सावधि जमाओं पर ब्याज 0.25 प्रतिशत घटाई

सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक ने आज सावधि जमा पर ब्याज में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। बैंक की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।

बेंगलुरु। सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक ने आज सावधि जमा पर ब्याज में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। बैंक ने कहा कि यह पहल एक अप्रैल 2016 से प्रभावी एमसीएलआर आधारित ब्याज दर (कोषों की सीमांत लागत पर आधारित ब्याज दर) पेश करने के मद्देनजर की गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि जमा दर में कटौती 91 दिन से लेकर पांच साल की परिपक्वता के बीच की विभिन्न जमा दरों पर लागू होगी। बैंक ने कहा कि नयी जमा दर 12 अप्रैल से प्रभावी होगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़