विजया बैंक को लगा झटका, मुनाफा 65 फीसदी घटा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 24 2018 2:48PM
सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 65.45 प्रतिशत घटकर 79.56 करोड़ रुपये पर आ गया। प्रावधान में वृद्धि
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 65.45 प्रतिशत घटकर 79.56 करोड़ रुपये पर आ गया। प्रावधान में वृद्धि से बैंक का मुनाफा नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 230.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय भी 7.09 प्रतिशत घटकर 3,450.81 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,714.37 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान (कर को छोड़कर) और अन्य आकस्मिक खर्च 62.35 प्रतिशत बढ़कर 676.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 416.95 करोड़ रुपये था।
तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मामूली सुधार के साथ 6.17 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 6.98 प्रतिशत थीं। इसी तरह शुद्ध एनपीए 4.74 प्रतिशत से घटकर 3.99 प्रतिशत रह गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़