वेलस्पन के प्रबंध निदेशक ने 150 करोड़ रुपये का फ्लैट खरीदा

welspun-india-managing-director-rajesh-mandawewala-snaps-up
वेलस्पन इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश मांडवेवाला ने मध्य मुंबई में समुद्र किनारे 150 करोड़ रुपये का घर खरीदा है। उन्होंने वाधवा समूह की आवासीय परियोजना में 127 करोड़ रुपये में तीन मंजिला फ्लैट खरीदा है।

मुंबई। वेलस्पन इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश मांडवेवाला ने मध्य मुंबई में समुद्र किनारे 150 करोड़ रुपये का घर खरीदा है। उन्होंने वाधवा समूह की आवासीय परियोजना में 127 करोड़ रुपये में तीन मंजिला फ्लैट खरीदा है। स्टाम्प शुल्क और जीएसटी के बाद यह सौदा 150 करोड़ रुपये का पड़ेगा। यह रिहायशी परियोजना मुंबई के प्रभादेवी क्षेत्र में है।

वाधवा समूह और हबटाउन इसे मिलकर बना रहे हैं। मामले से जुड़े़ जानकारों के मुताबिक, फ्लैट के करार का मूल्य 127 करोड़ रुपये है जबकि स्टाम्प शुल्क और जीएसटी लगने के बाद सौदे का मूल्य 150 करोड़ रुपये हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मांडवेवाला ने 45, 46 और 47 फ्लोर खरीदा है और उन्हें 2023 तक कब्जा मिलेगा। मांडवेवाला की इस सौदे पर प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी जबकि वाधवा समूह ने इस पर टिप्पणी से इनकार किया है। यह परियोजना हिंदुस्तान मिल की जमीन पर विकसित की जा रही है। इसे पहले डीएलएफ और हबटाउन ने खरीदा था। हालांकि, बाद में डीएलएफ की जगह पर वाधवा समूह आ गया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़