भारत में रक्षा विनिर्माण को लेकर दुनिया भर में दिलचस्पीः पीयूष गोयल

गोयल ने कहा कि रक्षा क्षेत्र सरकार की नीतियों की वजह से भारत में निवेश का एक स्वभाविक अवसर मुहैया कराता है। उन्होंने कहा, रक्षा पर होने वाले भारी खर्च के अलावा भारत में आकर रक्षा विनिर्माण के लिए विदेशी कंपनियों के लिए दरवाजे खोलने से यहां निवेश की बहुत बड़ी संभावना होगी।
इसे भी पढ़ें: भारत के गेहूं निर्यात पर ‘अंकुश’ से वैश्विक बाजारों पर असर नहीं पड़ेगा: पीयूष गोयल
गोयल ने कहा कि रक्षा क्षेत्र सरकार की नीतियों की वजह से भारत में निवेश का एक स्वभाविक अवसर मुहैया कराता है। उन्होंने कहा, रक्षा पर होने वाले भारी खर्च के अलावा भारत में आकर रक्षा विनिर्माण के लिए विदेशी कंपनियों के लिए दरवाजे खोलने से यहां निवेश की बहुत बड़ी संभावना होगी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की कुछ कंपनियों ने भी भारत आकर रक्षा क्षेत्र में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा कि इस पर आगे बात करने को लेकर भारत उत्सुक है। गोयल ने कहा कि कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी घटनाओं के बावजूद भारत के लोग भविष्य को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने कहा कि भारत का युवा भविष्य की तरफ काफी उम्मीद एवं आकांक्षा के साथ देख रहा है।
अन्य न्यूज़












