निफ्टी सूचकांकों से 19 मार्च को ही बाहर हो जाएगा Yes Bank

yes bank

यस बैंक को निफ्टी बैंक तथा अन्य निफ्टी सूचकांकों से 19 मार्च को हटा दिया जाएगा।यह निर्णय एनएसई इंडिसेज की सूचकांक रखरखाव उपसमिति ने लिया है। एनएसई इंडिसेज ने बयान में कहा कि यस बैंक की जगह निफ्टी 50 में श्री सीमेंट तथा निफ्टी बैंक में बंध बैंक लेंगी।

नयी दिल्ली। संकटग्रस्त यस बैंक को निफ्टी 50, निफ्टी बैंक तथा अन्य निफ्टी सूचकांकों से 19 मार्च को हटा दिया जाएगा। एनएसई इंडिसेज ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। एनएसई की अनुषंगी एनएसई इंडिसेज ने एक बयान में कहा कि पहले यह बदलाव 27 मार्च को किया जाने वाला था।

इसे भी पढ़ें: इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने कहा, Yes Bnak का कोई कर्ज बकाया नहीं

हालांकि यस बैंक तथा इसके पुनर्गठन को लेकर हाल में हुए बदलावों को देखते हुए इसे तय समय से पहले ही 19 मार्च को ही बाहर करने का निर्णय निया गया है। यह निर्णय एनएसई इंडिसेज की सूचकांक रखरखाव उपसमिति ने लिया है। एनएसई इंडिसेज ने बयान में कहा कि यस बैंक की जगह निफ्टी 50 में श्री सीमेंट तथा निफ्टी बैंक में बंध बैंक लेंगी। येस बैंक को निफ्टी 100 और निफ्टी 500 से भी बाहर किया जाएगा। निफ्टी 100 में इसकी जगह अडाणी ट्रांसमिशन और निफ्टी 500 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लेंगी।

इसे भी देखें- yes Bank को RBI और Modi सरकार ने बचा लिया, अब निकाल सकेंगे पूरे पैसे

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़