Canara Bank में नौकरी करने का सुनहरा मौका, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन

job
Pixabay

बेरोजगार लोग हमेशा नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं। अगर आप भी नौकरी ढूंढ रहें तो यह आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, कैनरा बैंक ने सिक्योरिटीज लिमिटेड (CBSL) ने ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग) पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट कैंडीडेट बिना लिखित परीक्षा के सिर्फ इंटरव्यू से होगा चयन।

अगर आप भी नौकरी की तलाश में तो यह खबर आपके लिए है। बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर आपको मिल सकता है। ज्यादातर लोगों का सपना होता है कि बैंक में जॉब करें। अगर आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। आपको बता दें कि, कैनरा बैंक कंप्लीट रुप से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, हाल ही में कैनरा बैंक ने सिक्योरिटीज लिमिटेड (CBSL) ने ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग) पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व्यक्ति के लिए बता दें कि, आपको लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी, सिर्फ इंटरव्यू के जरिए चयन होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 तक है। कैंडीडेट ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

क्या होगी सैलरी

जो भी उम्मीदवार चूज किया जाएगा उसे महीने का 22,000 रुपये का फिक्स्ड स्टाइपेंड मिलेगा। इसके अलावा परफॉर्मेंस के आधार पर 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त इंसेंटिव मिलेगा। ट्रेनी वाले युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान ही स्थिर आय और बढ़िया प्रदर्शन पर अतिरिक्त कमाई का मौका मिलेगा।

क्या है चयन प्रक्रिया

आवेदन के बाद योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। बता दें कि, इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों से हो सकता है। इंटरव्यू संबंधित सभी जनकारी उम्मीदवार के ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि इंटरव्यू कॉल मिलना चयन की गारंटी नहीं है, क्योंकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पात्रता की जांच भी होगी। 

कौन लोग आवेदन कर सकते हैं

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट होना जरुरी है, वहीं ग्रेजुएशन में 50% अंक होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की उम्र सीमा 20 से 30 वर्ष तय की गई है। कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है। यदि कैंडीडेट के पास कैपटिल मार्केट या फाइनेंशियल सर्विसेज का अनुभव है, तो आपको उम्र में 10 साल की छूट मिल जाएगी। लेकिन इसका प्रमाण पत्र होना चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़